गोलमुरी-सह-जुगसलाई: हलुदबनी संयुक्त ग्राम सभा ने करनडीह में मिलन सह आभार समारोह का आयोजन किया
हलुदबनी संयुक्त ग्राम सभा ने रविवार को मिलन सह आभार समारोह का आयोजन किया। इस समारोह का आयोजन करनडीह में किया गया। आयोजकों ने शाम 4:00 बजे बताया कि आदिवासी बचाओ संघर्ष मोर्चा ने जमशेदपुर में कुड़मी समाज को एसटी में शामिल करने की मांग के विरोध में सफल रैली निकाली थी। इस रैली के सफल आयोजन को लेकर ही यह मिलन सह आभार समारोह आयोजित किया गया है।