बनमा इटहरी: तेलियाहाट बाजार में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट और गाली-गलौज का मामला आया सामने
बनमा ईटहरी थाना अंतर्गत सरबेला पंचायत के तेलियाहट बाजार में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में गाली गलौज एवं मारपीट करने का मामला सामने आया है मामले को लेकर पीड़ित लक्ष्मी मलिक ने थाना में आवेदन देते हुए कहा कि मेरा खाता संख्या 607 एवं खेसरा संख्या 3829 मौजा सरबेला के अंतर्गत है इसी खेसरा का बंदोबस्त भी किया गया है।