रायसेन: सांची महोत्सव में कलाकारों ने नृत्य, नाटिका व संगीत से दिखाई भगवान बुद्ध की शांति और विश्व बंधुता
Raisen, Raisen | Nov 30, 2025 सांची में संस्कृति विभाग मप्र शासन द्वारा जिला प्रशासन एवं महाबोधि सोसायटी के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय महाबोधी महोत्सव के पहले दिवस 29 नवंबर शनिवार रात्रि 9 बजे से श्रीलंका की ललिता गोमरा एवं दल द्वारा श्रीलंका के लोकनृत्य एवं गायन की प्रस्तुति दी गई तो भोपाल के पंचशील सांस्कृतिक मंच द्वारा नृत्य एवं गायन की प्रस्तुतियों के माध्यम से ज्ञान, सत्य और अहिंसा क