भोगनीपुर: देवीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने बाड़े में रस्सी से फंदा लगाकर दी जान, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के देवीपुर गांव निवासी दीप सिंह 38 वर्ष ने संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार को घर के निकट बने बाड़े में बांस से रस्सी का फंदा बनाकर लगा लिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था।