साहा: साहा में बारिश के चलते बिगड़े हालातों का जायजा लेने के लिए पहुंचे बीडीपीओ साहा
Saha, Ambala | Sep 26, 2024 साहा में बारिश के चलते बिगड़े हालातो का जायजा लेने के लिए बीडीपीओ साहा फील्ड में उतर आए। इस मौके पर उन्होंने इलाका वासियों को आश्वासन दिया कि वह हालातो पर काबू पा लेंगे ।उन्होंने इस दौरान जहां-जहां भी पानी निकासी में अड़चन आ रही थी,उसे दूर करने के लिए दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही जहां अधिक जल भराव की स्थिति बनी देखी वहां पंपसेट भी लगवाए।