आज़मनगर: आजमनगर: औलिया में महानंदा नदी के जलस्तर बढ़ने से खेतों में घुसा पानी, MLA निशा सिंह ने लिया जायजा
औलिया में महानंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि से खेत खलियान में पानी घुस आया । यह मामला शाम छह बजे का हैं । इस मौके पर एमएलए निशा सिंह पहुँच स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को लोगों के लिए उचित व्यवस्था करने की माँग की ।