चूरू: अगुणा मोहल्ला में दरगाह के मौलवी ने 13 साल के नाबालिग की गला घोंटकर हत्या की, पुलिस ने प्रेसवार्ता कर किया खुलासा
Churu, Churu | Jan 16, 2026 चूरू शहर के अगुणा मोहल्ला में एक 13 वर्षीय नाबालिग की हत्या मामले में कोतवाली पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का पोस्टमार्टम के 12 घंटे बाद खुलासा कर दिया है। दरगाह में रहने वाले पश्चिमी बंगाल निवासी 23 वर्षीय मौलवी मोहनमद हुसैन ने ही कपड़े से 13 साल के नाबालिग की गला घोंटकर हत्या की थी।