बकावंड: कन्या शिक्षा परिसर परचनपाल एवं टिकरालोहंगा स्कूल में 345 बच्चों का नेत्र परीक्षण, 31 बच्चों में दृष्टि दोष पाया गया
रजत जयंती के अवसर पर बस्तर ब्लॉक के कन्या शिक्षा परिसर परचनपाल एवं टिकरालोहंगा में स्कूली बच्चों का बाल मित्र सुरक्षा अभियान के तहत नेत्र परीक्षण किया गया। कन्या शिक्षा परिसर में 245 एवं टिकरालोहंगा स्कूल में 65 बच्चों का नेत्र परीक्षण हुआ नेत्र सहायक अधिकारी तिलक नाग एवं योगिता नाग ने जानकारी में बताया कि नेत्र परीक्षण में 31 बच्चों का दृष्टि दोष पाया गया।