खेरवाड़ा: खेरवाड़ा थाना पुलिस ने एक कार से 21 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब की जब्त की, तीन आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर जिले के खेरवाड़ा थाना पुलिस ने एक कार से 21 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब जब्त करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। बुधवार सुबह 10 बजे मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई की। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई की गई।