बुढ़ाना: कोतवाली में बनी एक दिन की महिला थाना प्रभारी 17 वर्षीय वंदनी वर्मा ने IPS बनने की इच्छा जताई, वंदनी ने एक समझौता कराया
बुढाना कोतवाली में महिला शक्ति अभियान के अंतर्गत एक दिन की महिला थाना प्रभारी बनी 17 वर्षीय वंदनी वर्मा पुत्री रवि वर्मा पढ़ाई पूरी कर आईपीएस बनना चाहती है वंदनी वर्मा पति पत्नी के एक विवाद का दोनों की बातों को ध्यानपूर्वक समझकर कराया मामले का निपटारा, वंदनी वर्मा के परिजनों में खुशी की लहर