नारायणपुर: पोस्ता पंचायत मंडप में पेंशन योजना के लाभुकों का हुआ भौतिक सत्यापन
सोमवार के दोपहर 12:00 बजे नारायणपुर प्रखंड के पोस्ता पंचायत मंडप में पेंशन योजना के लाभुकों का भौतिक सत्यापन हुआ। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर निशु कुमार साहू उपस्थित थे, तथा पेंशन लाभुकों से अवश्यक जानकारी हासिल की।