रतलाम नगर: कलेक्टर कार्यालय में दुग्ध के दाम पर हुई बैठक, 2 रुपये प्रति लीटर दाम कम, जनता को मिली राहत
दूध की कीमतों में की गई वृद्धि को लेकर कलेक्टर मिशा सिंह ने आज गुरुवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे के लगभग दुग्ध उत्पादक और विक्रेताओं की बैठक ली। बैठक में विभिन्न गांवों के दूध उत्पादक और रतलाम शहर के दूध व्यापारी मौजूद रहे। कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद प्रस्तावित 4 रुपये की वृद्धि को घटाकर 2 रुपये करने पर दोनों पक्षों में सहमति बनी। ज्ञात हो एक जनवरी से दुध उत्पा