चौपारण: सीमावर्ती क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई, 22500 किग्रा महुआ व 1370 लीटर अवैध शराब नष्ट
हजारीबाग-बिहार सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। छापेमारी में 22,500 किग्रा महुआ, 1,370 लीटर महुआ चुलाई शराब और 40 लीटर विदेशी शराब जब्त कर नष्ट की गई। बिहार मद्य निषेध विभाग और हजारीबाग उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम संलिप्त अभियुक्तों की पहचान कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रही है।