बाह: पिनाहट नहर के संचालित होने से किसानों ने ली राहत की सांस
पिनाहट में फसलों की बुवाई के लिए नहर चलने का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरे खिल उठे जब उनको नहर में पानी आता हुआ दिखाई दिया। करीब 20 दिन से बड़ी संख्या में किसान चंबल नहर के संचालित करने की मांग कर रहे थे। क्योंकि आलू सरसों और गेहूं की बुवाई से पूर्व खेतों की पलेवट के लिए पानी की जरूरत पड़ रही थी। किंतु नहर न चलने से किसान अपनी फसलों की बुवाई को लेकर चिंतित