जशपुर: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराना नगर तुरीटोंगरी में अंधे कत्ल का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
जशपुर जिले के सिटी कोतवाली पुलिस ने पुराना नगर तुरीटोंगरी में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने एक विधि से संघर्षरत बालक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत पुराना नगर तुरीटोंगरी का है, जहां 18 अक्टूबर को एक अधजली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी।