माडा: अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली और सुलियारी खदान के पास के गांवों में स्वरोजगार के लिए कई कार्यक्रम जारी
ग्राम धिरौली, झलरी, बजौड़ी, डोंगरी, अमरईखोह, बेलवार और बासी बेरदहा गांवों में जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अदाणी फाउंडेशन की ओर से ‘सक्षम योजना’ के तहत सिंगरौली क्लस्टर में अब तक 120 महिलाओं को निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अब इन सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षित महिला ट्रेनर भी बन चुकी है।