मेजा: मांडा में यूरिया खाद का संकट, 8 सहकारी समितियों में खाद न होने से किसान परेशान, एक सप्ताह से सप्लाई नहीं मिल रही
Meja, Allahabad | Sep 20, 2025 प्रयागराज के मांडा क्षेत्र में यूरिया खाद की भारी किल्लत से किसान परेशान हैं। क्षेत्र की आठों साधन सहकारी समितियों में यूरिया और एनपीके खाद उपलब्ध नहीं है। जहां शनिवार 20 सितंबर को सुबह से शाम 4 बजे तक समितियों पर किसानों की भीड़ जमा रही। वहीं मांडा, हाटा और बरहा कला समिति ने जिले में चेक जमा कर दिए हैं। अभी तक खाद का आवंटन नहीं हुआ है।