गुलाबगंज: संविधान दिवस पर गुलाबगंज में संत शिरोमणि रविदास समाज ने बाबा साहब को किया याद, दिलाई शपथ
बुधवार को पूरे देश में संविधान दिवस मनाया गया 26 नवंबर को ही हम अंबेडकर द्वारा संविधान प्रस्तुत किया गया था जिसे अंगीकार किया गया 2 महीने बाद 26 जनवरी 1950 को ऐसे देश में लागू किया गया तब से गणतंत्रॉ2औ दिवस मनाया जाता है वहीं पिछले कुछ सालों से हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है। बुधवार को गुलाबगंज में संत रविदास मंदिर मे बाबा साहव को किया याद।