हरदोई: तौकलपुर गांव में जामुन के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया
Hardoi, Hardoi | Oct 14, 2025 हरदोई के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के तौकलपुर गांव निवासी अखिलेश दिल्ली में फैक्ट्री में काम करता था परिजनों के मुताबिक अखिलेश करवा चौथ पर गांव आया था सोमवार की शाम पड़ोसी गांव रामापुर रोहलिया गया था अखिलेश के साथ गांव के दोस्त भी गए थे। अखिलेश जब घर वापस नहीं आए तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।इस दौरान अखिलेश का शव जामुन के पेड़ से लटका मिला।