पोकरण: पोकरण के युवा डॉक्टर भुवनेश कुमार ने प्राप्त की डीएम की उपाधि, जीनगर समाज में खुशी का माहौल, कहा- पोकरण का नाम किया रोशन
रविवार की रात्रि करीब 8:45 पर गंगाराम जीनगर ने मीडिया को जानकारी देकर बताया कि दो भुवनेश कुमार फिजिशियन ने संक्रमण युक्त बीमारियों के अंतर्गत रक्त विज्ञान विषय में सुपर पीजी कर डॉक्टर ऑफ मेडिसिन की उपाधि प्राप्त की है, भुवनेश की इस उपाधि से जीनगर समाज में खुशी का माहौल है गंगाराम ने कहा कि उपलब्धि से समाज में ही नहीं बल्कि पोकरण क्षेत्र के लिए भीगौरांवित कर