मकर संक्रांति को लेकर मंदार की तराई में सफ़ा धर्मलांबी की जुटान शुरू हो चुकी है। सोमवार शाम करीब 5:00 बजे तक हजारों की संख्या में देश के कोने-कोने से सफा धर्म के अनुयाई पहुंचे। वही सुबह से ही पापहरनी किनारे सफ़ा धर्म के लोगों ने अपना डेरा जमा। पापहरनी सरोवर में स्नान कर माथे पर कलश लेकर मंदिर में पूजा अर्चना की। मकर संक्रांति पर लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे।