नौगांव के धौर्रा मंदिर के पास निर्माणाधीन तोरण द्वार गिरने से हुए हादसे में एक मजदूर की मौत और तीन के घायल होने पर कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने संवेदनशीलता दिखाते हुए आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। मृतक राममिलन बुनकर के परिजनों को रेडक्रॉस सोसायटी से 20 हजार रुपये तथा तीनों घायलों को 5-5 हजार रुपये की सहायता दी गई है। कलेक्टर ने शुक्रवार की शाम 7:30 बजे जानकारी दी।