राजगढ़: राजगढ में भगत सिंह चौक के पास परचून की दुकान में चोरी, 55 से 70 हजार तक की नगदी, जेवरात व अन्य सामान चोरी का आरोप
महाराणा प्रताप चौक के संजय रामकुमार की भगत सिंह चौक के पास परचून की दुकान में रात को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी की वारदात सामने आई। संजय कुमार पुत्र रामकुमार महाजन रोज की तरह शाम को दुकान बंद कर घर चले गए थे।बाद में रात्रि को पुलिस गस्त डयूटी वालो ने उन्हे दुकान खुल्ली होना बताया, जिस पर उन्होंने दुकान पर आकर देखा तो ताले टूटे हुए मिले और शटर आधा खुला हुआ था।