करारी थाना क्षेत्र के रसूलपुर उखय्या गांव निवासी दुर्गा प्रसाद (60) पुत्र स्व. मंगली प्रसाद पर दहेज विवाद की रंजिश में जानलेवा हमला किए जाने का आरोप सामने आया है। पीड़ित की बेटी विमला ने बताया कि उसका और उसके पति के बीच दहेज को लेकर पिछले एक वर्ष से मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है, जिससे आरोपी पति उससे रंजिश रखता है।