टिकारी: टिकारी में चुनाव के बीच समर्थकों का उत्साह, नौघडापर में RJD प्रत्याशी की पत्नी को दूध से नहलाया
Tikari, Gaya | Nov 4, 2025 टिकारी में विधानसभा चुनाव के बीच प्रत्याशी व समर्थकों के तरह-तरह के क्रियाकलाप प्रतिदिन देखने को मिल रहे है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार संध्या को प्रकाश में आया। जहां टिकारी के नौघड़ापर उत्सुक समर्थकों ने महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी अजय कुमार दांगीी पत्नी अमृता दांगी को दूध से नहला दिया है। वायरल वीडियो में ग्रामीण युवकों के साथ महिला व बच्चे भी शामिल है।