सरैयाहाट: सरैयाहाट/हंसडीहा थाना क्षेत्र से नाबालिग लड़की को भगाने वाला युवक गिरफ्तार, लड़की बरामद, भेजा गया जेल
सरैयाहाट/हंसडीहा थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिक लड़की को भगा कर ले जाने वाले युवक हतगढ़ निवासी राजकुमार ठाकुर को हंसडीहा पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार 2,00पीएम को न्यायिक हिरासत के बाद जेल भेजा गया वहीं नबालिग के दादी द्वारा हंसडीहा पुलिस को दिए गए आवेदन के तहत थाना कांड संख्या 99 /25 दर्ज किया गया था। पुलिस ने नबालिक लड़की को भी सकुशल बरामद कर लिया है।