बरकागाँव: पीएलएफआई के नाम पर आतंक मचाने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार, केरेडारी पुलिस ने भेजा जेल
पीएलएफआई के नाम पर क्षेत्र में आतंक मचाने एवं केरेडारी पुलिस का गले का हड्डी बने दो अपराधी को केरेडारी थाना के पगार ओपी क्षेत्र अंतर्गत पचड़ा जंगल से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए दोनों अपराधी से एक पल्सर मोटरसाइकिल जेएच 02 एएस -8160, तीन एंड्राइड सेट मोबाइल, राउटर एवं पीएलएफआई के नाम 12 पीस पर्चा, पोस्ट बरामद किया गया। इस संबंध में बड़कागांव पुलिस अनुमंडल