बेमेतरा पुलिस ने नारधी गांव के साप्ताहिक हॉट/बाजार में ग्रामवासियों को नवीन आपराधिक कानून एवं अन्य विषयों पर जागरूक किया
बेमेतरा SSP रामकृष्ण साहू के निर्देश पर पुरे जिले में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत “हमर पुलिस हमर बजार”एवं “हमर पुलिस हमर गांव” अभियान के माध्यम से आम नागरिकों को किया जा रहा जागरूक जिसके तहत ग्राम नारधी के साप्ताहिक हॉट/बाजार में ग्रामवासियो को नवीन आपराधिक कानून, नशा मुक्ति के खिलाफ, साइबर फ्राड, फर्जी काल, ठगी, यातायात नियमो व अन्य अपराधों के संबंध में किया