रावतसर पुलिस थाने में भूखंड बेचान में धोखाधड़ी के आरोप में तीन जनों पर केस दर्ज हुआ है पुलिस से बुधवार को मिली जानकारी अनुसार देवराज सिंह निवासी न्योलखी ने मामला दर्ज करवाया कि राकेश व कस्तूरी निवासी रावतसर हरदवारी राम निवासी शेरावाली ने उसके खरीद शुदा भूखंड को आगे बेचान कर धोखाधड़ी की है उलाहना देने पर गाली गलौज की पुलिस ने संबंधित धारा में केस किया दर्ज