गुरुवार को नवादा जिले के माप तौल विभाग के निरीक्षक अनबार करीम देर दोपहर 2 बजे पकरीबरावां पहुंचे इस दौरान उन्होंने कई प्रतिष्ठानों की जांच की हालांकि जांच की खबर जैसे ही दुकानदारों को मिली माप तौल से जुड़े लगभग सभी दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर फरार हो गए।