गावां थाना क्षेत्र मानपुर में जमीन बंटवारे को ले हुए विवाद में हुए मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। घायल पक्ष के लोगों ने बताया कि जमीन बंटवारे को ले हुए विवाद में मारपीट की घटना हो गया। जिसमें सविता देवी उम्र 35, पति बासुदेव यादव और अठारह वर्षीय पुत्री क्रांति कुमारी घायल हो गई।