रसलपुर थाना क्षेत्र के सेतपुरा कुलकुलिया गांव में परिजनों के द्वारा गांजा पीने से मना किए जाने पर गुस्से में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया परिजनों इस समय रहते फंदा कटकर युवक को नीचे उतरा और इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में भर्ती कराया घायल युवक की पहचान सेतपुरा कुलकुलिया गांव निवासी जगन्नाथ मंडल के 30 वर्षीय पुत्र माधो मंडलके रूप में