बालोद: मधुचौक में नाली निर्माण शुरू, 20 साल पुरानी नाली तोड़कर बनेगी बड़ी नाली, जलभराव की समस्या से मिलेगी राहत
बालोद-लोहारा मुख्य मार्ग पर चल रहे सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट के अंतर्गत शहर के व्यस्त मधुचौक में नाली निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। वर्षों से जाम रहने वाली करीब 20 साल पुरानी नाली को तोड़कर अब बड़ी और आधुनिक नाली बनाई जा रही है, जिससे क्षेत्र में पानी की समुचित निकासी हो सकेगी।