उच्चैन: उच्चेन में क्षतिग्रस्त पड़े नल से हटाया गया फेरो कवर, लोगों को मिलेगी राहत
रुदावल तिराहे से जुगला पट्टी जाने वाले रास्ते पर क्षतिग्रस्त नल को हटा दिया गया है नगर पालिका प्रशासन ने इस पर स्थाई फेरो कवर डाल दिए गए जिससे राजवीर और दो पहिया वाहन चालकों को आवा गमन में हो रही परेशानी से राहत मिल सके