सिसई: कांग्रेस मंडल अध्यक्ष, पुसो अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर सांसद आवास पहुंचे, सौंपा आवेदन
Sisai, Gumla | Sep 23, 2025 कांग्रेस पुसो मंडल अध्यक्ष जितेंद्र लोहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दिनों बरसात के कारण पूरे ग्राम पंचायत में लोगों के बीच कई तरह के समस्या जैसे:-पुल पुलिया, कच्ची सड़क, नाली,एवम जर्जर भवन से परेशानी हो रही है। इसको लेकर पूरे टीम के साथ जितेंद्र लोहरा ने क्षेत्र का विकास हेतु सांसद सुखदेव भगत को आवेदन दिया। उनके आवास में उनसे मिलकर यथा शीघ्र कार्यवाई