पेशरार: निगनी बैंक के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी घायल, एक बच्ची की मौत
सदर थाना क्षेत्र के निगनी बैंक के समीप मंगलवार शाम 4:00 हुई सड़क दुर्घटना में जहां एक नाबालिक बच्ची की मौत हो गई है वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं जानकारी अनुसार पेशरार थाना क्षेत्र के कवाडाँड़ निवासी प्रेम सागर नगेसिया अपनी पत्नी रीता नागेशिया और 02 वर्षोय पुत्री रूपाली नगेसिया के साथ पेशरार से लोहरदगा की ओर जा रहा था इसी क्रम में पीछे से आ रहे......