पेशरार: उन्नति का पहिया साइकिल योजना: जिले के विभिन्न प्रखंडों में छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण
उन्नति का पहिया साइकिल वितरण योजना अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय किस्को में राजकीय बालिका मध्य विद्यालय किस्को, जनवल, राजकीय उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय होंदगा ,राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोचा, के कुल 86 बालक एवं बालिकाओं के बीच साइकिल वितरण किया गया। मंगलवार शाम 4:00 बजे साइकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राणा अमित शर्मा,.....