धनबाद/केंदुआडीह: सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने धनबाद में प्रस्तावित बस स्टैंड को लेकर प्रतिक्रिया दी
सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने धनबाद में प्रस्तावित बस स्टैंड के निर्माण को लेकर बयान दिया है। उनका कहना है कि बस स्टैंड कतरास या धनबाद में नहीं, बल्कि बरवाअड्डा इलाके में पंडुकी के पास बनना चाहिए। यह योजना पुरानी है और इसे दरकिनार नहीं किया जाना चाहिए