हरिद्वार: भूपतवाला में साध्वी पर फर्जी ट्रस्ट बनाने का आरोप, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
भूपतवाला में फर्जीवाड़े का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक साध्वी महामंडलेश्वर पर कारोबारी के नाम और पते का इस्तेमाल कर जालसाजी से ट्रस्ट बनाने का आरोप लगाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भूपतवाला निवासी कृष्ण कुमार अग्रवाल ने शिकायत में बताया कि हाल ही में उन्हें पता चला कि उनकी संपत्ति के कागजों का गलत इस्तेमाल कर ट्रस्ट बना ली है।