नवलगढ़: बेसुध महिला से अश्लील हरकत के मामले में मुकुंदगढ़ पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
झुंझुनूं जिले के मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को सामने आए शर्मनाक वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शराब ठेके के पास बेसुध हालत में पड़ी एक महिला के साथ कुछ युवकों ने अश्लील हरकत की और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना के बाद मुकुंदगढ़ पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।