माण्डलगढ़: बाणमाता शक्तिपीठ प्रबंध एवं विकास संस्थान गोवटा बांध की बैठक आयोजित हुई
बाणमाता शक्तिपीठ प्रबंध एवं विकास संस्थान गोवटा बांध पर अमावस्या को संस्थान के अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा के सानिध्य में आज मंगलवार दोपहर करीब 3 बैठक आयोजित हुई । शर्मा ने बताया कि दिपोत्सव पर बाण माता मंदिर की आकर्षक सजावट फ्लावर्स डेकोरेशन की गई विकास संस्थान के सदस्यों द्वारा लक्ष्मी पूजन किया गया ।