बड़नगर: कालिदास समारोह में पं. सूर्यनारायण व्यास व्याख्यानमाला का आयोजन
अखिल भारतीय कालिदास समारोह के अंतर्गत रविवार को पं. सूर्यनारायण व्यास व्याख्यानमाला में मुख्य वक्ता प्रयागराज से पधारे प्रो. प्रयागनारायण मिश्र ने कहा कि कालिदास ने संस्कृति को अपने ग्रन्थों में पात्रों के माध्यम से चित्रित किया है। कालिदास के सात्यि में आश्रम, राजकुल, सामान्य व्यक्ति के व्यवहार में संस्कृति परिलक्षित होती है।