कोरबा: आज से शुरू हो रही है रामलीला, घंटाघर में भव्य स्टेज बनकर तैयार, रामायण टीवी सीरियल को आप भूल जाएंगे
Korba, Korba | Sep 28, 2025 नगर निगम कोरबा द्वारा रामलीला का आयोजन आज से प्रारंभ हो रहा है।5 दिन तक चलने वाले इस आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. रविवार की दोपहर दो बजे हम मौक़े पर पहुंचे.घंटाघर ओपन थिएटर में बना विशाल स्टेज और दर्शकों के लिए पंडाल की भव्यता देखते बनती है। स्टेज की सजावट लाइटिंग साउंड को देखने के बाद आभास हो गया है की रामलीला के कलाकार उच्च कोटि के हैं.