कटंगी: चिकमारा में मनाया गया स्मृति दिवस, मरार माली समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
महान समाज सुधारक विचारक और लेखक महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि को विकासखंड कटंगी के ग्राम चिकमारा में स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया। यहां प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मरार माली समाज ब्लॉक कटंगी के संयोजन में मरार माली समाज चिकमारा ने स्मृति दिवस पर समाज की प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन करवाया।