बस्ती: नगर थाना क्षेत्र के मरवटिया रोड पर दिनदहाड़े अपहरण की कोशिश से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
Basti, Basti | Oct 21, 2025 नगर थाना क्षेत्र के मरवटिया रोड पर दिनदहाड़े अपहरण की कोशिश से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो सवार तीन युवकों को थार सवार दबंगों ने घेरकर अपहरण का प्रयास किया। विरोध करने पर दबंगों द्वारा फायरिंग किए जाने का भी पीड़ितों का आरोप है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक बकैनियां गांव के निवासी हैं।