सूरतगढ़: वार्ड-3 और 26 में पट्टे देने की मांग, संघर्ष समिति ने पालिका ईओ पर लगाए गंभीर आरोप, प्रेसवार्ता कर मीडिया से हुए मुखातिब
सूरतगढ़ नगर पालिका ईओ पर गंभीर आरोप लगे हैं। मामला वार्ड-3 और 26 के पट्टों से जुड़ा हुआ है। इसे लेकर संघर्ष समिति ने रविवार दोपहर एक होटल मे प्रेसवार्ता की। जिसमें बताया कि पालिका उच्चाधिकारियों को गुमराह कर रही है। उन्हें वार्ड के पट्टे देने की बजाय समस्या का ही निस्तारण बता रही है। इस मामले मे कलेक्टर से मिलेंगे और जरूरत पड़ी तो CM से भी शिकायत करेंगे।