डेहर: भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ डैहर के सैनिकों ने DC मंडी अपूर्व देवगन को आपदा प्रभावितों के लिए दिया ₹51,000 का योगदान
Dehar, Mandi | Sep 20, 2025 जिला मंडी के आपदा प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ डैहर के भूतपूर्व सैनिकों ने जिला प्रशासन मंडी को 51,000 रुपये का योगदान दिया। एसोसिएशन के सदस्यों ने यह चेक उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन को आज उनके कार्यालय में सौंपा।इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक संघ डैहर के अध्यक्ष कर्नल कलिया राम वर्मा ने शनिवार दोपहर 2 बजे बताया कि संघ ने मदद की।