जगदीशपुर: सजौर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में 20 वर्षीय युवक कश्यप घर के पास पेड़ से लटका मिला
20 वर्षीय युवक का शब उसके घर से महज 100 मीटर की दूरी पर एक पेड़ से लटका मिला परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है घटना भागलपुर जिले के सजौर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव की है मृतक की पहचान जगन्नाथपुर निवासी दिनेश यादव के पुत्र मनीष यादव के रूप में हुई है। बताया गया कि मनीष मंगलवार की शाम को अपने घर से निकला था और देर रात तक करीब 2:00 बजे उसका शब