जोगिंदर नगर: मोहन घाटी के घने जंगल में पानी के गड्ढे में फंसे बीमार बैल को बचाने के लिए युवाओं ने की पहल, दमकल विभाग ने संभाला मोर्चा
मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग-154 पर मोहन घाटी के घने जंगल में रविवार शाम 4 बजे एक बेसहारा बीमार बैल दयनीय स्थिति में पानी के गड्ढे में कई घंटों तक फंसा रहा। स्थानीय युवाओं की नजर जब इस लाचार पशु पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत बचाव कार्य के लिए मोर्चा संभाला। जानकारी के अनुसार,यह बीमार बैल अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी के स्रोत के पास आया था।