ग्यारसपुर: आदिवासी महिला से मारपीट, न्याय की गुहार लेकर थाने पहुंचे कई आदिवासी
ग्यारसपुर के ग्राम आमखेड़ा में आदिवासी महिला विनीता बाई से जातिसूचक गालियां देकर मारपीट की गई। महिला कंट्रोल की दुकान से गेहूं लेकर लौट रही थी, जब उसने रास्ते में नर्मदा प्रसाद शर्मा के घर के सामने सामान रख दिया, जिस पर विवाद हो गया।रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद लौटते समय आरोपियों ने दोबारा हमला कर दिया, जिससे महिला व उसके परिजन घायल हो गए।